script7 मई को रात 12.30 बुजुर्ग महिला से मांगी थी तंबाकू, इसी दौरान अंदर घुसकर कर दी थी हत्या | dewas news | Patrika News
देवास

7 मई को रात 12.30 बुजुर्ग महिला से मांगी थी तंबाकू, इसी दौरान अंदर घुसकर कर दी थी हत्या

हत्या का खुलासा : 1 पड़ोस में रहने वाले शातिर नकबजन ने दबाया था गला, चांदी के जेवर लेकर रख दिए थे गिरवीकोतवाली पुलिस ने हाटपीपल्या से हत्यारे को किया गिरफ्तार, सराफा व्यापारी के यहां से बरामद किए गए जेवर

देवासMay 30, 2020 / 02:14 pm

Chandraprakash Sharma

7 मई को रात 12.30 बुजुर्ग महिला से मांगी थी तंबाकू, इसी दौरान अंदर घुसकर कर दी थी हत्या

7 मई को रात 12.30 बुजुर्ग महिला से मांगी थी तंबाकू, इसी दौरान अंदर घुसकर कर दी थी हत्या

देवास । शहर के कालानी बाग में पिछले दिनों हुई बुजुर्ग महिला के हत्या के मामले का कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। हत्यारा महिला का पड़ोसी ही निकला है जो मूल रूप से हाटपीपल्या का निवासी है और कालानी बाग में किराए से रहता है। यह एक शातिर नकबजन है जिसने महिला की हत्या कर उसके जेवर पर हाथ साफ किया। इसके बाद जेवरों को हाटपीपल्या ले जाकर एक सराफा व्यापारी के यहां गिरवी रख दिया। पुलिस ने आरोपी को हाटपीपल्या से गिरफ्तार किया, उसकी निशानदेही पर सराफा व्यापारी के यहां से जेवर भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दो दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया। आरोपी के खिलाफ हाटपीपल्या में नकबजनी के दो और मारपीट का एक मामला पहले से दर्ज है।
कालानी बाग में किराए के मकान में रहकर लोगों के यहां झाड़ू-पोछा लगाने वाली जमनाबाई पति पूरालाल मालवीय (६५) का शव संदिग्ध अवस्था में १८ मई को मिला था। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था और मर्ग कायम करके जांच शुरू की थी। कुछ दिनों के बाद महिला की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें डॉक्टरों द्वारा गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि की गई। इसके बाद २६ मई की रात में कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या सहित धारा ४५०, ४६० के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पता चला कि महिला मूल रूप से देवास जिले के ही ग्राम सुनवानी गोपाल की निवासी है। उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं। एक बेटा उज्जैन में गैस गोदाम में हम्माली करता है जबकि दूसरा बेटा बैतूल में रहता है। दोनों बेटियां भी अपनी ससुराल में रहती हैं लेकिन लॉक डाउन के कुछ माह पहले एक बेटी ससुराल से आकर अपनी मांं के पास कालानी बाग में रहने लगी थी। नौकरी की तलाश में वो भोपाल चली गई थी और लॉक डाउन के कारण वापस नहीं लौट पाई थी।
हत्या की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला के पड़ोस में हाटपीपल्या का एक परिवार किराए से रहता है जिसका एक सदस्य प्रकाश बागरी (२५) पुराना नकबजन है और आपराधिक प्रवृत्ति का है। इसी दौरान प्रकाश फरार हो गया। इससे पुलिस की शंका और बढ़ गई। गुरुवार को देवास पुलिस ने उसको हाटपीपल्या से गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने महिला की हत्या गला दबाकर करने की बात स्वीकारी और हत्या का करण महिला के चांदी के कड़े, करौंधा देखकर नीयत खराब होना बताया। ये जेवर उसने हाटपीपल्या में हरीश सोनी के यहां स्वयं के बताकर ११ हजार रुपए में गिरवी रखना बताया। इसके बाद पुलिस ने सराफा व्यापारी के यहां से जेवर बरामद कर लिए। इन जेवरों की कीमत करीब 25 हजार रुपए है।
घर में अकेला था तभी की जेवर चुराने की तैयारी
पूछताछ में आरोपी प्रकाश ने बताया १७ मई को उसकी मां, भाई व अन्य लोग नवदुर्गानगर गए थे। वो घर पर अकेला था, तभी पड़ोसी वृद्धा के जेवर लूटने व हत्या की तैयारी की। रात करीब 12.30 बजे वो जमनाबाई के पास पहुंचा और तंबाकू मांगी। जैसे ही जमनाबाई तंबाकू लेने के लिए कमरे में गई तो पीछे से आरोपी भी घुस गया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को व्यवस्थित करके पलंग, चादर बिछाकर लेटा दिया था। आरोपी के खिलाफ हाटपीपल्या थाने में वर्ष 2016 में मारपीट2018 व 2019में नकबजनी के एक-एक केस दर्ज हैं।

Home / Dewas / 7 मई को रात 12.30 बुजुर्ग महिला से मांगी थी तंबाकू, इसी दौरान अंदर घुसकर कर दी थी हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो